Avoid plastic/polythene
हम किस दिशा की ओर जा रहे हैं? हमे जाना कहाँ हैं? हमारा लक्ष्य है? हम पथभर्मित हो चुके हैं। प्रकृति हमे अहसाश करा रही कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, क्योंकि समुद्र ने भी इसे नकार दिया है, फिर भी हम इसका उपयोग करने में तुले है। इस पर गहन मंथन करें व फुर्सत में अपने अन्तर्मन से सोचें कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को कैसा माहौल देकर जाने वाले हैं। This scene is of Juhu Beach after the Mumbai Rains. Plastic and Paper waste that was dumped in the Sea by us, Mother Nature return it back to us...