Posts

Showing posts from November, 2019

IEC regd. Swachhta at Arunoday Sr. Sec. School Mandi

Image
आज के समय की मांग स्वच्छता में जागरुकता निरन्तर चलती रहे, ताकि हर जनमानस स्वच्छता के प्रति संजीदा रहे, जागरूक रहे। स्वच्छता के हर आयाम की जानकारी उसे हो। इसी संदर्भ में जिला प्रशासन मंडी के तत्वधान में अरुणोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। पेश है रिपोर्ट: आज दिनांक 29.11.2019 को जिला प्रशासन की ओर से श्री आशुतोष गर्ग स्थानीय प्रशासन की ओर से श्री मति सुमन ठाकुर अध्यक्षा, श्री पुष्पराज कात्यायन, श्री जितेंदर शर्मा, श्री बंसी लाल पार्षद नगर परिषद मंडी, श्री बी0 आर0 नेगी0 कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चौधरी सहायक अभियंता, श्री प्रदीप कुमार सफाई निरीक्षक एवं "मेरे अपने" से श्री विनोद बहल, श्री अनिल शर्मा, श्री रविकांत कपूर एवं श्री अजय कुमार के संयुक्त प्रयासों से नगर परिषद क्षेत्र के समस्त स्कूलों में स्वच्छता के सम्बंध में जागरूक किया जा रहा है, इसी कढ़ी में आज अरुणोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सॉलिड वेस्ट के निष्पादन की सभी विधियों से स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों को जागरूक किया गया। इन विधियों...