Posts

Showing posts from January, 2020

मंडी शहर स्वच्छता में 01 नम्बर पर आने की अपार सम्भावनाये।

Image
स्वच्छता के मामले में नम्बर 01 के लिए मंडी में हैं अपार संभावनाएं। मंडी जिसे छोटी काशी नाम से भी जाना जाता है, पूर्ण रूप से भोले बाबा की धार्मिक नगरी है व इस शहर के लोग सिस्टम से जुड़े एवं अपने शहर से इंतहा प्यार करते हैं, यही कारण है कि मेरे छोटे से कार्यकाल में सैंकड़ो के करीब वोलिएन्टीर्स इस शहर में बन चुके है। हर कोई स्वच्छता जैसे सवेदनशील विषय मे गंभीर एवं जागरूक है, जमीन से जुड़ा एवं धरातल पर क्रियाशील है। उसके भीतर अपने जन्मभूमि को स्वच्छ एवं सुंदर देखने की चाह है। इन बातों की पुष्टि मैं आगे उनके द्वारा किये गए क्रियाकलापों से करना चाहूंगा: ■स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े मेरे कई मित्र/सहयोगी अपने ही घरों में गीले कचरे से खाद बनाने में आगे आने शुरू हो गए है, जिनमे विशेष रूप से श्री शरद मल्होत्रा, श्री अतुल ठाकुर, श्री पीयूष मल्होत्रा, श्री विनोद बहल, श्री मति सरिता हांडा, श्री मति अलकनंदा हांडा वर्तमान पार्षद हैं। ये अभ्यास आने वाले समय मे अपने शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता को कायम करने में तो मददगार होगा ही, इसके अतिरिक्त जैविक खाद घर मे ही तैयार मिलेगी। इससे आप किचन गार्डनिंग का शौक...