Posts

Showing posts from August, 2019

स्वच्छता में जनसहभगिता जेल रोड वार्ड नं0 03 मंडी।

Image
हमने स्वच्छता की शपथ ली है, हम स्वच्छता के प्रति जिम्मेवार नागरिक है न गंदगी करेंगें व किसी को करने देंगें, सिस्टम से जुड़े हैं, अन्यों को भी सिस्टम से जोड़ेंगे, मानो ये विचार इस टीम के अंतर्भाव से प्रकट हो रहे हों।  🖕ये टीम है शिव शक्ति मंडल जेल रोड की व इन्होनें आज अपनी पार्षद श्री मति सिमरन जीत कौर के साथ मिलकर शिव मंदिर के आसपास की स्वच्छता को सुनिश्चित किया, स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है, इसी उद्देश्य को लेकर ये टीम जुटी है स्वच्छता को लेकर, ऐसी प्रक्रिया का होना नगर परिषद के लिये भी बड़ा गौरव का विषय है जब आमजन की आहुति इस स्वच्छता अभियान में डलती रहे व हमारा मिशन का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ता रहे। शिव शक्ति मंडल के समस्त टीम को एवं नगर पार्षद श्री मति सिमरनजीत कौर को इस नेक कार्य के लिये साधुवाद।

Avoid Plastic and Tharmokol

Image
हम भूलते जा रहे है, पुरानी परंपराओं को, पुराने रीति रिवाजों, इस आधुनिकता ने हमारी सामाजिक सरंचनाओं का काफी नुकसान किया है। एक परंपरा होती थी, भूमि पर खाना खाने की, हमने बारातों में भी ये परंपरा अपनी आंखों से देखी थी, जब दूल्हा व बाराती भूमि आसन लगा कर बड़े आनन्द के साथ खाना खाते थे, ये सब चीजें अब इतिहास सी बनती चली जा रही है। दूसरी बात खाना पत्तलों में सर्विस होता था, कितना सात्विक होता था व प्रकति से जुड़ाव दिखता था इंसान का, अब शहरों में पत्तलों का स्थान ले लिया है थर्मोलोल एवं प्लाटिक ने। सस्ता एवं सर्वसुलभ होने की वजह से इंसान ने इसे अपनाना चाहा, प्लेट्स के साथ-2 गिलास एवं चम्मच भी प्लास्टिक के होते हैं जो कि स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण तीनो के लिये नुकसानदेह/हानिकारक हैं, अब लोग इसे जानने लगे हैं कि थर्मोकोल एवं प्लास्टिक का दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर होता है, एक प्लास्टिक के कप में गर्मा-गर्म मिलने वाली चाय का स्वाद कैंसर का कारक बनता है, क्योंकि उसमें केमिकल लगा होता है व उसमे गर्म चाय डाले जाने से वह केमिकल हमारे शरीर मे प्रवेश कर जाता ह...