स्वच्छता में जनसहभगिता जेल रोड वार्ड नं0 03 मंडी।





हमने स्वच्छता की शपथ ली है, हम स्वच्छता के प्रति जिम्मेवार नागरिक है न गंदगी करेंगें व किसी को करने देंगें, सिस्टम से जुड़े हैं, अन्यों को भी सिस्टम से जोड़ेंगे, मानो ये विचार इस टीम के अंतर्भाव से प्रकट हो रहे हों। 
🖕ये टीम है शिव शक्ति मंडल जेल रोड की व इन्होनें आज अपनी पार्षद श्री मति सिमरन जीत कौर के साथ मिलकर शिव मंदिर के आसपास की स्वच्छता को सुनिश्चित किया, स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है, इसी उद्देश्य को लेकर ये टीम जुटी है स्वच्छता को लेकर, ऐसी प्रक्रिया का होना नगर परिषद के लिये भी बड़ा गौरव का विषय है जब आमजन की आहुति इस स्वच्छता अभियान में डलती रहे व हमारा मिशन का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ता रहे। शिव शक्ति मंडल के समस्त टीम को एवं नगर पार्षद श्री मति सिमरनजीत कौर को इस नेक कार्य के लिये साधुवाद।

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन