Treatment for legacy waste.
मन मे आया एक विचार, जो आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचा सकता है, जो आपको आपकी योजना में सफल बना सकता है, उसे तुरन्त अप्लाई कर दिया जाना चाहिए, इसकी प्रेरणा श्री मुकेश जी से लेना चाहिए, जो सोच लेते है वह प्रैक्टिकल रूप से करके दिखाने का मादा रखते हैं। जब इनसे इनकी वर्कशॉप में मुलाकात हुई तो, इन्होंने अपनी वर्कशॉप में कुछ मशीनों में मॉडिफिकेशन कर उपयुक्त उपकरणों को दिखाया तो जब इनसे सॉलिड वेस्ट बारे चर्चा चली तो उसके सम्बन्ध में भी, सकारत्मक जवाब दिया कि इसका भी जुगाड़ बन जायेगा, फिर किसी रोज जब इनसे मुलाकात हुई तो इन्होंने थ्रैशर मशीन को दिखाते हुवे कहा कि इस मशीन को मॉडिफाई कर सॉलिड वेस्ट/लिगेसी वेस्ट का निराकरण कर दिया जायेगा, फिर ये अपनी टीम के साथ जुट गए, एक मशीन को मॉडिफाई करने एवं लिगेसी वेस्ट को प्रोसेस करने वाली मशीन के निर्माण में आज इनकी वर्कशॉप में इसी उपकरण को लेकर काम जारी है, 1-2 दिन में मशीन बनकर तैयार हो जाएगी व उसे डम्पिंग साइट पर उपयोग में लाया जाएगा व डम्पिंग साइट में पड़े लिगेसी वेस्ट को समाप्त करने के लिए नगर पंचायत के द्वारा भरसक प्रयास किया जायेगा।🙏🌹🙏
सचिव,
नगर पंचायत,
बैजनाथ-पपरोला हि0प्र0।




Comments
Post a Comment