Posts

Showing posts from June, 2019

Processing of flowers.

Image
एक सोच स्वच्छता की ओर:- एक जनून, एक जज्बा एवं एक होंसला आपको शिखर/लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त है, मेरे मित्र है हरिद्वार में जो गंगा माँ की स्वच्छता के लिए being bhagirath नाम से स्वच्छता टीम बनाकर प्रत्येक रविवार हरिद्वार, रुड़की, कानपुर में श्रम-दान कर माँ गंगा जी की अस्मिता को पुनः उसी स्वछता को लौटाने में प्रयासरत हैं, जैसा कि आदिकाल से माँ गंगा जी का स्वरूप रहा है। शिखर पालीवाल द्वारा अब हरिद्वार में मंदिरों में आने वाले फूलों को अर्पण के उपरांत प्रोसेस कर अगरबत्ती बनाने का काम शुरू किया है, धार्मिकता के साथ-2 स्वच्छता का संदेश देती being bhagirath एक स्वरोजगार का भी विकल्प तैयार कर रही है, इस काम में न जाने कितने भाइयों के लिये रोजगार भी उतपन्न होंगें व वातावरण शुद्ध भी होगा। 

Polybrick

Image
एक बेहतर स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण की ओर बढ़ता एक कदम, इन बच्चों में ठाना है कि बिस्किट, टॉफी चॉकलेट, नमकीन, कुरकुरे चिप्स इत्यदि से निकलने वाले वेस्ट को खुले में अथवा कुड़े-दान में न डालकर एक प्लास्टिक की बोतल में बंद किया जाएगा, व इस बोतल को नगर परिषद के हवाले किया जाएगा, इस रैपर से भरी बोतल को पोलीब्रिक का नाम दिया गया है, क्योंकि ऐसे रैपर का कोई उपयोग नही व पुनःचकर्ण नही, इसका ऐसी बोतल में बंद होकर किसी डंगें के निर्माण में उपयोग लाया जा सकता है। ये बच्चे बधाई के पात्र है, जो पर्यावरण के लिए इतने गंभीर है, आइये हम भी अपनी सोच में तब्दीली लाएं।🙏🌹🙏 #polybrick

Public participation in swachhta

Image
🌹स्वच्छता के क्षेत्र में समाज की सहभागिता होने लगती है तो उसका असर धरातल पर भी दिखाई देने लगता है, एक जागरूक समाज मे जागरूक स्वंम सेवक की अहम भूमिका होती है, जिसका निर्वाह पैलेस कॉलोनी में स्वंम सेवकों के द्वारा स्वच्छता अभियान में अपने मोहल्ले के आसपास के क्षेत्र की सफाई करके किया गया, ये बड़ी बात है जब आमजन स्वच्छता के क्षेत्र में मिलजुल कर ऐसी गतिविधि में शमिल हो एवं अपने साथियों को भी उसमे शामिल करें, कुछ समय उपरांत परिवर्तन जरूर देखने को मिलेगा। टीम के समस्त सदस्यों को साधुवाद।🙏🌹🙏