Polybrick
एक बेहतर स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण की ओर बढ़ता एक कदम, इन बच्चों में ठाना है कि बिस्किट, टॉफी चॉकलेट, नमकीन, कुरकुरे चिप्स इत्यदि से निकलने वाले वेस्ट को खुले में अथवा कुड़े-दान में न डालकर एक प्लास्टिक की बोतल में बंद किया जाएगा, व इस बोतल को नगर परिषद के हवाले किया जाएगा, इस रैपर से भरी बोतल को पोलीब्रिक का नाम दिया गया है, क्योंकि ऐसे रैपर का कोई उपयोग नही व पुनःचकर्ण नही, इसका ऐसी बोतल में बंद होकर किसी डंगें के निर्माण में उपयोग लाया जा सकता है। ये बच्चे बधाई के पात्र है, जो पर्यावरण के लिए इतने गंभीर है, आइये हम भी अपनी सोच में तब्दीली लाएं।🙏🌹🙏
#polybrick
Comments
Post a Comment