Public participation in swachhta



🌹स्वच्छता के क्षेत्र में समाज की सहभागिता होने लगती है तो उसका असर धरातल पर भी दिखाई देने लगता है, एक जागरूक समाज मे जागरूक स्वंम सेवक की अहम भूमिका होती है, जिसका निर्वाह पैलेस कॉलोनी में स्वंम सेवकों के द्वारा स्वच्छता अभियान में अपने मोहल्ले के आसपास के क्षेत्र की सफाई करके किया गया, ये बड़ी बात है जब आमजन स्वच्छता के क्षेत्र में मिलजुल कर ऐसी गतिविधि में शमिल हो एवं अपने साथियों को भी उसमे शामिल करें, कुछ समय उपरांत परिवर्तन जरूर देखने को मिलेगा। टीम के समस्त सदस्यों को साधुवाद।🙏🌹🙏

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन