Best Practices in waste minimization
"समय की मांग वेस्ट मिनिमाइसशन"
समय की मांग है कि सॉलिड वेस्ट को डम्पिंग साइट पर अधिक बोझ न बनने दिया जाए, सरकारें इसी पद्दति पर काम करने लगी हैं व इसी संदर्भ में शहरी क्षेत्रों में Garbage Bulk Generator हैं, उनके लिए अलग से गाइडलाइन बन रही है, ये जरूरी भी है कि शहरों की डम्पिंग साइट की ओर पिछले समय मे सरकार इतना ध्यान नही देती थी, गरबेज प्रोसेसिंग की तरफ भी बहुत कम ध्यान था, परन्तु कुड़े के बड़े-बड़े पहाड़ अब हर किसी को सोचने के लिए विवश कर देते है कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य क्या होगा।
इसी क्रम को गति देते हुवे इंदिरा मार्किट से जो फ़ूड वेस्ट जीवनाशित कचरा उतपन्न होता था, उसको ठिकाने लगाने के लिए एक पिगरी फॉर्म के स्वामी से सम्पर्क कर बात कर ली गयी, वह स्वंम अपने वाहन में ये वेस्ट मार्केट से ले जाया करेगा व उसका उपयोग अपने पिगरी फॉर्म में करेगा। इस काम से एक साथ तीन समस्याओं का निदान हो गया, एक पिगरी फॉर्म वाले को एक ही स्थान से सुवरों के लिए खाना मिल गया, दूसरा bulk Garbage Generators की समश्या का निदान हो गया, नगर परिषद की लेबर का मानविकी श्रम की बचत हो गयी एवं गार्बेज प्रबन्धन के लिए एक सिस्टम कायम हो गया।

Comments
Post a Comment