Plastic/ Polythene management
किसी ग्रुप अथवा टीम में काम करने का लाभ समाज को तब मिलता है, जब उसकी अच्छी आदतों के अनुसरण अपने दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए,
ग्रुप के ही सक्रिय सदस्य पेशे से मोती बाजार में ज्वेलर्स का काम करते है व ग्रुप में प्लास्टिक प्रबन्धन को लेकर एक सुझाव दिया गया था कि घर मे टॉफी, चॉकलेट,बिस्किट,नमकीन, शैम्पू पाउच व अन्य उत्पादनों से निकलने वाले प्लास्टिक रैपर को प्लास्टिक की बोत्तल में भरना शुरू कर दें व इसे अपनी आदत का हिस्सा बना लें, इससे हमें मानसिक सकून तो मिलेगा ही व स्वच्छता में आपकी आहुति तय मानी जायेगी, इस कसौटी पर ग्रुप के अन्य सदस्यों की भांति श्री गौरव चोपड़ा जी खरे उतरे हैं। श्री गौरव चोपड़ा जी का इस सामाजिक नेक कार्य के लिये हार्दिक अभिनन्दन एवं दिल की गहराई से शुक्रिया।

Comments
Post a Comment