Reuse of plastic waste


*

प्लास्टिक वेस्ट लड़ने/झूझने का एक तरीका ये भी👇* 
ग्रुप की सक्रिय सदस्य एवं वेस्ट मेटेरियल से स्वरोजगार उतपन्न करने में दक्ष @⁨Santosh Sachdeva Suhada Mohalla⁩ जी द्वारा वेस्ट बोटल से छोटे-2 पॉट्स बनाये गए हैं, जिनका उपयोग अपने घर मे पुदीना/तुलसी व अन्य पौधों को लगाने में अमल में लाया जा सकता है। इस अभ्यास से कितने लाभ होंगे, एक वेस्ट-प्लास्टिक का  रियूज़ पॉट्स के रूप में, घर की सुंदरता एवं मनोहारी एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से पौधों का लगाया जाना जिससे वातावरण स्वच्छ एवं हरा-भरा बनने में सहायता भी मिलेगी व घर के अनुपयोगी स्पेस का भी सदुपयोग हो पायेगा व अपना शौक/हॉबी भी पूरा होगा। अतः ऐसे उत्पाद को अपने घर की शौभा बढ़ाने में अपनी भूमिका  का निर्वाह करने की कृपा करें। इस पॉट की कीमत 30/- है।इसे प्राप्त करने के लिये मेरे नम्बर पर कॉल कर सकते हैै।🙏🌹🙏

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन