स्वच्छता अभियान 31.03.2019









आज दिनांक 31.03.2019 को खत्री सभा युथ विंग, वीर मंडल एवं आई0आई0टी0 से स्वंम सेवकों के सौजन्य से शिवा बावड़ी, पंजवक्त्र महादेव मंदिर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान किया गया, इस स्वच्छता अभियान में कुल 125 के लगभग वोलिएन्टीर्स ने भाग लिया, स्वच्छता अभियान में दो वाहन गार्बेज वेस्ट व्यास एवं सकती खड्ड के समीप से एकत्रित किया गया। ये स्वच्छता अभियान में विशेष रूप से जन-भागीदारी रही, ये स्वछता अभियान के लिए अहम पहलू है। इस स्वच्छता अभियान में वीर मंडल की ओर के प्रधान  चंद्र शेखर ,नेत्र लाल कीर्ती वैद्य नवीन कपूर विद्या वैद्य नारिन्द्रा कपूर खत्री सभा युथ विंग, की ऒर से मनीष कपूर ,सुधांशु कपूर,भारत कपूर मातुल  मातुल मल्होत्रा,धीरज टंडन,शरद मल्होत्रा,विशाल कपूर,राजेश सहगल,ललित मल्होत्रा,व्यापर मण्डल प्रधान राजा मोहिन्द्रो एवं सचिव प्रशांत बहल आई0आई0टी0 से श्री प्रतीक पठानिया एवं श्री सुमीत सिन्हा एवं NSS के वोलिएन्टीर्स ने भाग लिया। नगर परिषद् की तरफ से कार्यकारी  अधिकारी बी आर नेगी सफाई निरीक्षक प्रदीप दीक्षित एवँ हरीश कुमार भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन