स्वच्छता कलश





स्वच्छता को लेकर एक विचार मन मे आया है कि अपना मंडी शहर धार्मिक होने के कारण, यहां धार्मिक क्रियाकलाप समय-2 पर होते रहते हैं व घर-2 मे जो खंडित मूर्ति/पोस्टर/कलेंडर पूजा सामग्री होती है, अक्सर व्यवस्था के न चलते इनको कूड़ेदान में डाल दिया जाता है व ये सामग्री अंततः डंपिंग साइट पर पहुँच जाती हैं, जो कि धार्मिक लोगों के लिए बड़ा ही गंभीर विषय है, इसके उचित निदान के लिए हरिद्वार में चलाई जा रही एक योजना धार्मिक संस्था के माध्यम से अपने धार्मिक नगरी मंडी में भी सम्भव है व इससे मानसिक सन्तुष्टि का भी आभास होगा व आमजन को एक मंच/व्यवस्था भी मिल जाएगी। इस व्यवस्था को अडॉप्ट करने हेतु जो भी धार्मिक संघठन अपनी रुचि रखते हों वे अपनी प्रस्तावना नगर परिषद को दे सकते हैं, ऐसा अभ्यास निसन्देश स्वच्छता में भी सहायक होगा। आप भी अपना विचार रख सकते हैं।🙏
सफाई निरीक्षक
नगर परिषद मंडी, हिमाचल।
#स्वच्छता_में_जनसहयोग
#mcmandi

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन