Apeal for betterment of sanitation

“अपील”
देखने में आया है कि पांवटा साहिब में सफाई के मामले में काफी सुधार आया है, परन्तु काफ़ी सुधार की गुंजाईश है। यदि हम सभी ये प्रण कर लें की स्वच्छता एवम् सफाई के लिए अपने मुलभुत कर्तव्यों का ही निर्वाह कर लें तो वास्तव में क्रन्तिकारी सुधार देखने को मिलेंगें, कुछ दिशनिर्देश आपको प्रेषित हैं, कृपा जनहित में इसे फॉलो करके अपने शहर को स्वच्छ व् सुंदर बनाने में नगर परिषद् को सहयोग करें:-
  • कूड़ा केवल कूड़ा पत्रों में डालना सुनिश्चित करें।
  • अपने घर में 2 प्रकार के डस्टबिन लगाने में सहयोग करें, बायोडिग्रेडेबल वेस्ट (गीला कचरा), नॉन-बायोडिग्रेडेबल (सुखा कचरा) के लिए, क्योंकि गार्बेज प्रबंधन में ये पहला कदम है, यदि ये ठीक से हो गया तो समझिये, 85 प्रतिशत गार्बेज के निपटारे का प्रबंध आपके सहयोग से संभव हो जायेगा।
  • घर में किसी भी रूप में आये पॉलीथिन को इक्कठा करते रहें व् इसे परिषद् कार्यालय में पॉलीथिन कलेक्शन सेंटर में जमा करवाएं।
  • अपने गली मोहल्ले में गार्बेज कलेक्शन डोर टू डोर योजना के तहत आने वाले सफाई कर्मचारी को पूर्ण सहयोग करें व् 100 प्रतिशत गार्बेज उसे देने का प्रयास करें व् अपने पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।
  • समय-2 पर चलने वाले सफाई अभियान में भाग लेकर/श्रमदान  देकर एक जिम्मेवार नागरिक का धर्म निभाएं व् पूण्य के भागी बने।
  • यदि आप किसी को भी खुले में, बस में, गाड़ी में कचरा डालते हुवे, थूकते हुवे देखते हैं तो तुरन्त प्यार से टोकिये कि हमारे शहर को गन्दा न करें प्लीज। अक्सर न टोकने से ही ये प्रवृति हमारी आदत सी बन गयी है, इसमें समय तो लगेगा ही, पर बिना सहयोग बात भी नहीं बनेगी।
  • एक जिम्मेवार नागरिक होने के साथ साथ आप अपने पड़ोस/मोहल्ले/वार्ड स्तर पर स्वच्छता एवम् सफाई के सम्बन्ध में चरचा जरूर करें कि इस व्यवस्था में ओर अधिक सुधार कैसे लाया जा सकता है। हम सब की इसमें क्या भागेदारी हो सकती है? वास्तव में आपको एक जबरदस्त परिवर्तन की आहट महसूश होगी, क्योंकि आपके भागेदारी के बिना नगर परिषद् पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने में सफल नहीं हो सकती। इस काम में आप मेरा भी सहयोग ले सकते हैं।
सफाई पर्यवेक्षक,
नगर परिषद् पांवटा साहिब हि0प्र0।
E-mail-dixitpradeep08@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन