“नशा जो ग्रहण लगा रहा पांवटा की सुंदरता को”
आदरणीय साथियो,
सादर नमस्कार।
आगे समाचार है कि बड़ा दुःख होता है वो दृश्य देखकर जिन गलियों से आपको गुजरना हो व् आपको अटपटा लगे, वो दृश्य देखकर आपको आत्मग्लानि का अहसाश होगा, एक इंसान ही एक इंसान की जान लेने के लिए कितना बेसब्र दिख रहा है, नशे का कारोबार अपने शहर में बड़े ही व्यापक ढंग से फल फूल रहा है, कोई दिन ऐसा होता है, जब कोई नशेड़ी या शराबी सडकों पर लिटा न मिले ये क्या तस्वीर है, जब बच्चा पैदा होता है तो खुशिया मनाई जाती है, लड्डू बांटे जाते है। यदि यही बालक उन्हीं माँ बाप के सामने सड़कों पर इस तरह लिटा मिले तो उनकी क्या स्थिति होगी, कल्पना की जा सकती है, ये माँ बाप जीती जागती केवल लाश का ही अनुभति कर रहे होंगें। यही औलाद अवसर देखकर अपने माँ बाप के खून की प्यासी भी दिखाई देती है, क्योंकि उन्हें अपना नशे के लिए पैसा चाहिए किसी भी कीमत पर, रिश्ता उनकी नजर में कोसों दूर हो जाता है।
हम शहर को स्वच्छता के मामले में चमकाने में लगे हैं तो दूसरी ओर इस प्रकार के लोग मदमस्त होकर सड़कों पर घूमते मिलते है व् लिटे होते हैं। ये ही कुरीति अन्य कुरूतियों को जन्म देती है, चाहे जिस्मफिरोशी का धंदा हो या लूटपाट चोरी मर्डर सभी इसी रास्ते से होकर जाते हैं।
इस पर लगाम लगनी चाहिए, एक्शन होता है पर कुछ समय के लिए, फिर वही पहले वाली परिस्थिति बन जाती है। ये सिस्टम हमारे सभ्य समाज के लिए गंभीर चुनोती लेकर खड़ा है, आज छोटी छोटी उम्र के बालक अपना बहुमूल्य जीवन इस कुरीति में फंसकर त्याग रहे हैं। ये बालक भी तो किसी की औलाद होंगे, यही परिस्थिति हम अपने बच्चे को सामने रख कर सोचें तो मामला समझ में आएगा, ऑंखें खुलेंगी व् तभी हम गंभीर होंगे, इस भस्मासुर कुरुति के नाश के लिए।
प्रशाशन को चाहिये की संदिग्ध स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था 24 घंटे के लिये उन गलियों में स्थापित कर वाचिंग करे व् उन शहर के लोगों को जो उन गलिओं में नशे की तलाश में जाते हैं, उसकी सुचना उनके अभिभावकों को दें, ताकि उनके माँ बाप को सही समय पर जानकारी मिल जाये कि उनका सुपुत्र किस दिशा की और जा रहा है। सिविल ड्रेस में ऐसे स्थानों पर पहरा लगा दिया जाये, इतना ही करने से निःसन्देह काफी लगाम लग जायेगा। इस काम के लिए तो समाजसेवक भी अपना योगदान करने के लिए आगे आ सकते है। 

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन