गार्बेज कलेक्शन डोर टू डोर

जैसा कि आपको मालूम है कि नगर परिषद पांवटा द्वारा घर घर से कूड़ा कचरा उठाने एवम उससे निपटान हेतु योजना का शुभारंभ किया जा चूका है, अब प्रत्येक हाउस होल्ड एवम हम सबका दायित्व बन जाता है कि हम अपने घर से निकलने वाले वेस्ट का वर्गीकरण करें, उसकी छंटनी करके कर्मी को दें, यानि सड़ने वाला वेस्ट गिला कचरा (बायो-डिग्रेडेबल वेस्ट) कचरे को अलग बिन में व् न सड़ने वाले वेस्ट (सूखा कचरा नॉन-बायो-डिग्रेडेबल वेस्ट)को अलग बिन में डालकर कर्मी को दें, ताकि सॉलिड वेस्ट कचरे के उचित निष्पादन करने में नगर परिषद को सुविधा हो व् हमारा पर्यावरण/पारिस्थतिकी स्वच्छ व् सुन्दर कायम हो, हम स्वच्छ वातावरण में स्वच्छ ऑक्सीजन लेकर स्वस्थ रह सकें।
सफाई पर्वेक्षक,
नगर परिषद पांवटा साहिब।

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन