स्वच्छता की अहम कड़ी- हमारे स्वच्छताग्रही
【स्वच्छता की अहम कड़ी- हमारे स्वच्छताग्रही】
हमारे स्वच्छताग्रही स्वच्छता के प्रति जितने ज्यादा जागरूक होंगे, दक्ष होंगे, परिणाम उतने सकारात्मक होंगें, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे गार्बेज के सम्बंध में उनके ज्ञान का संवर्धन करते हुवे आज दिनांक 05.04.2019 को सायं 2.30 बजे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे की कूड़े के प्रकार, कूड़े का वैज्ञानिक रूप से निष्पादन किया जाना, कूड़े को डोर स्टेप पर ही वर्गीकृत करके लेना व उसका अलग-2 ट्रांसपोर्टेशन एवं उसके उपरांत गीले कचरे का अलग से निपटान एवं सूखे कचरे का अलग से निपटान सुनिश्चित करना, ये सभी कूड़े प्रबन्धन के ही पहलू हैं, जिसे कि इन स्वच्छताग्रहियों की मदद से कूड़े का सही से निपटान सुनिश्चित किया जाना है। इन सभी विषयों के सम्बंध में बारीकी से जानकारी दी गयी। यदि ये हमारे स्वच्छताग्रही इस विषय मे शिक्षित होंगें, तभी इसके परिणाम भी अच्छे मिलने की संभावना बनी रहेगी।🙏


बहुत बढ़िया सर...
ReplyDelete🙏🌹🙏
ReplyDelete