Organic Compost Pits at Public Parks.



ऑर्गेनिक कम्पोस्ट पिट्स:-
स्वच्छता सर्वेक्षण में इस योजना के भी मार्किंग तय की गई है कि अपने शहर में जो भी सार्वजनिक पार्क हैं, उन पार्क से उतपन्न होने वाला पत्ते, घास को वहीं पर कम्पोस्ट पिट में डालकर जैविक  खाद में तब्दील किया जाए, ये एक बेहतरीन सोच है एक पंथ दो काज, इससे गरबेज रिड्यूस होने में मदद मिलेगी, ऑन स्पॉट प्रोसेसिंग हो गया, बदले में आपको पार्क के लिए खाद मिल जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस पद्दति को अपनाए जाने के भी मार्क्स तय किये गए हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन