स्वच्छता में जनसहयोग के लिये जागरुकता।
नगर परिषद मंडी का इनफार्मेशन, एजुकेशन एवं कम्युनिकेशन के अंतर्गत वार्ड सभा की बैठक का आयोजन निरन्तर जारी, आज की बैठक मौनाग थनेड़ा मोहल्ला वार्ड नं0 11 में की गई, इस सभा मे नगर पार्षद श्री बंसी लाल जी, कार्यकारी अधिकारी श्री बी0 आर0 नेगी जी, NULM एक्सपर्ट श्री अरुण कुमार चौबे जी, श्री कुलदीप ठाकुर, श्री प्रदीप दीक्षित स्वच्छता निरीक्षक, ललित कटोच कनिष्ठ अभियंता, श्री सुरेश जी, श्री हरीश जी एवं वार्ड से लगभग 30 लोगों ने भाग लिया, उनको स्वच्छता के सम्बंध में सेग्रिगेशन एट सोर्स एवं MSW rules 2016 के सम्बंध में व्यापक जानकारी दी गयी।




Comments
Post a Comment