स्वच्छता सभा का गठन।
स्वच्छता के क्षेत्र में आमजन के सहयोग को सुनिश्चित किये जाने बारे आज वार्ड नं0 13 पड्डल में वार्ड सभा का आयोजन किया गया, नई स्वच्छता सभा का गठन कर लिया गया, उपस्थित सदस्यों द्वारा बेहतरीन सुझाव प्राप्त हुवे, आमजन की उपस्थिति दर्शाती है कि लोग स्वच्छता के बड़े करीब बशर्ते कि मौका मिले, स्वच्छता में कामयाबी के पीछे स्वच्छता में आमजन की सहभगिता है।🙏🌹🙏
प्रदीप दीक्षित
सफाई निरीक्षक,
नगर परिषद मंडी।




Comments
Post a Comment