IIT Kamandh Mandi


एक सोच, एक विचार जो कुछ नया करने की प्रेरणा देता है, वो है भारतीय प्रद्योगिक संस्थान कमांध मंडी के युवा छात्रों के, जो हंसी खुशी कुछ नया करने के लिए सार्वजनिक शौचालयो में प्रवेश कर गए व पिक्स ली, व पुराने शौचालयों को आजकल के हिसाब से e-toilet में डिजाइन कर सेल्फ क्लीनिंग सिस्टम के साथ बनाने के मकसद से चेहरे पे मुस्कान लिए 3 बच्चों की टीम ने पारम्परिक शौचालयों का निरीक्षण किया व शीघ्र ही e-toilet के डिजाइन एवं ऐसे टॉयलेट्स पर विज्ञापन से भी नगर परिषद को आय हो व जिससे आने वाले समय मे भी शौचालयों के रख-रखाव पर होने वाले व्यय की भी पूर्ति हो सके, शीघ्र अपना डिजाइन एवं अन्य जानकारी उपलब्ध करने का वादा किया।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों जैसे विषय पर ऐसी गंभीर सोच रखने वाले #iit कमांध मंडी के युवा प्रशिक्षुओं को सलाम।।🙏🌹🙏

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन