Contribution regd. Swachh Bharat Mission 【Swachhtagrahi】by NRI



【स्वच्छता में सहभगिता】स्वच्छता में सहभागिता स्वच्छता अभियान में शामिल होने के इलावा ऐसे अभियानों में वित्तीय सहयोग किये जाने से भी की जा सकती है, एक व्यक्ति अपने देश से दूर परदेश/विदेश में हो व वहां से वह अपने शहर से जुड़ा हो व अपने शहर में विकास हो, स्वच्छता का स्तर ऊंचा हो, तो वह इस मिशन के काम मे वित्तीय मदद कर ऐसे जनहित के कार्यों को गति प्रदान कर वास्तव में अपनी सहभगिता दर्ज करवा लेता है। इसका उदाहरण बने है वार्ड नं0 01 खलियार निवासी श्री पुष्पराज कपूर जी, जो कि यू0एस0 में रहते हुवे भी अपने शहर मंडी की नसों में रसे-बसे हैं व अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर देखने की मंशा से अपने स्वच्छताग्रहियों के लिए सुरक्षा उपकरण हेतु धनराशि मु0 13311/-रु0 की धनराशि उपलब्ध की गई है, इस राशि के उपयोग के लिये श्री पुष्पराज कपूर जी द्वारा अपने भतीजे श्री शरद मल्होत्रा जो कि पड्डल में फिजियोथेरेपिस्ट हैं, को अधिकृत किया है। नगर परिषद मंडी श्री पुष्पराज कपूर जी का इस सहयोग राशि के लिए आभार एवं अभिनन्दन करती है। ये अपने आपमे बड़ी बात है कि स्वच्छता अभियान/श्रम-दान के माध्यम से तो लोग इस मिशन के काम को गति प्रदान कर ही रहे हैं, परन्तु विदेश में रहने के बावजूद अपने वतन की मिट्टी से जुड़ाव एवं स्वच्छ भारत मिशन के नेक काम के लिए स्वच्छताग्रहियों के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करने की एक गंभीर सोच दर्शाता है कि हम सही मार्ग पर चल रहे हैं व एक दिन अपना शहर स्वच्छता के नए मापदण्ड तय करेगा। बिना आमजन के जुड़ाव/सहभगिता के ऐसे मिशन कामयाब नही होते।
प्रदीप दीक्षित,
सफाई निरीक्षक,
नगर परिषद मंडी हि0प्र0।

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन