IEC Activity Regd. SBM at khaliyar & Purani Mandi

 






लोकतन्त्र में जनता की चलती है, यानी जनता ही सर्वोपरी है, अब चाहे मामला स्वच्छता हो, वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियों के प्रतिनिधि भी तो जनता के ही सदस्य है, यदि समाज मे कोई व्यक्ति समश्या कारक है तो निसन्देह उसका निवारण भी जनता के पास ही है। सरकार द्वारा भी स्वच्छता के मामले में कुछ ऐसे ही निर्णय लिये गए हैं। ये एक सकरात्मक पहल होगी व इसके परिणाम भी बेहतरीन आयेंगें।
इसी पद्दति पर आज वार्ड नं0 01 एवं वार्ड नं0 02 की स्वच्छता सभा का आयोजन खलियार में माँ नैना माता के प्रांगण में एवं वार्ड नं0 02 पुरानी मंडी की मीटिंग माँ शितला माता के प्रांगण में आयोजित किया गया, दोनो मीटिंग में एक समानता पायी गयी कि लोगों की दिलचस्पी देखने लायक थी, स्वच्छता के विषय मे सभी ने रुचि ली, नगर परिषद टीम को समस्याओं से भी परिचय करवाया। इसमे भी कोई दो राय नही कि जब कोई समस्या है तो उसका निदान भी है। इसी के चलते सभा का गठन कर लिया गया व आगामी अवधि में नगर परिषद की स्वच्छता सम्बन्धी कार्यवाही इसी पर केंद्रित होकर चलनी है।

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन