Plastic waste management meeting.





आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टीक वेस्ट प्रबन्धन के अंतर्गत पॉलिथीन हटाओ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन कांफ्रेंस हाल जिला मुख्यालय मंडी में किया गया। प्लास्टिक वेस्ट का वैज्ञनिक पद्दति से रिसायकल/रिड्यूस एवं रीयूज़ हो एवं जहां-तहां बिखरा न हो, उसका कलेक्शन प्रोपर हो, उसका प्रोसेसिंग प्रोपर तरीके से हो, इस बाबत ADC Mandi श्री आशुतोष गर्ग द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सदस्यों के समक्ष अपने विचार रखे, इस सम्बंध में ए0डी0सी0 महोदय द्वारा आमजन के सहयोग एवं अपनी मानसिकता में बदलाव के सम्बंध में भी जोर दिया। गोष्ठी में मंडी शहर के बुद्धजीवी वर्ग, गैर स्वंम सेवी संगठन, स्वंम सहायत समूह के सदस्य एवं नगर परिषद मंडी की समस्त टीम उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन