Disposal of Sanitary Napkins


सेनेटरी नेपकिन वेस्ट का हर घर से निकलना तय है एवं इस वेस्ट का जैविक कचरे एवं गैर जैविक कचरे में मिलाया जाना भी ठीक नही, अतः इस वेस्ट का प्रोसेसिंग इंसीनरेटर के माध्यम से ही किया जाना वैज्ञानिक पद्दति है, अतः इसमे हम सभी को एक स्वच्छताग्रहियों के स्वास्थ्य एवं सिस्टम से जुड़ने के लिए नगर परिषद को सहयोग करना है, इस वेस्ट को अपने घर देते समय एक लाल रंग के पैकेट/बैग/थैले में स्वच्छताग्रही को दें, ताकि उसे पता चल पाए, इस बैग में सैनिटरी पैड वाला वेस्ट है व इसको अलग प्रकार निष्पादित किया जाना है।  

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन