एक कदम स्वच्छ मंडी की ओर।



*क्लीन मंडी स्वस्थ मंडी*
इस ग्रुप में अपने शहर से लगभग हर वर्ग से व स्वच्छता से जुड़े अन्य विभागों से भी अधिकारी एवं कर्मचारी जुड़े व ग्रुप में अपने कार्य से जुड़ी आने वाली शिकायतों के निपटान हेतु बड़ी संजीदगी से लिया जा रहा है व इस अभ्यास से कार्यालय में आने वाली शिकायतों की संख्या पर भारी कटौती आयी है व यह ग्रुप स्वच्छता के मामलों में शिकायतों/सुझाव एवं चर्चा के लिये खुला मंच बन चुका है, जिसमे ग्रुप का सदस्य अपनी बात सीधी रख सकता है व इस ग्रुप में उच्चाधिकारी भी नजर लगाए है कि काम जमीनी स्तर पर हो रहा है कि नही, इसलिए पिक्स वीडियो का सहारा लिया जाता है। अपने शहर को स्वच्छता के मामलों में *0 Complaint City* कैसे करना है, इसके लिए मेरा एक सुझाव है कि नगर परिषद द्वारा वार्ड स्तर पर स्वच्छता निगरानीकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है, जिनका काम वार्ड स्तर पर आमजन से मिलना व उनकी स्वच्छता सम्बन्धी शिकाययतों का निवारण करना व आमजन एवं स्वच्छताग्रहियों के बीच तालमेल/सामंजस्य कायम करना है, ताकि मौका पर ही समस्याओं का निवारण सम्भव हो पाए। अतः ग्रुप के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि अपने-2 वार्ड में जो भी स्वच्छता निगरानीकर्ता की ड्यूटी नगर परिषद द्वारा लगाई गई है, उनके सम्पर्कसूत्र अपने फोन में सेव कर लें, स्वच्छता सम्बन्धी किसी भी प्रकार की असुविधा के लिये ग्रुप में पोस्ट/शिकायत डालने से पूर्व पहले इस नम्बर का प्रयोग करके देखिए, हमे आशा है आपको इसका असर नजर आएगा, काम तो विकेन्द्रीकृत ठंग से ही होना है तो क्यों न अपनी शिकायत सीधी उनके मार्फ़त निपटाई जाए, जब ग्रुप में आई शिकायत का निवारण हमारे द्वारा भी उन्हीं के माध्यम से करवाया जाना है तो उचित रहेगा कि आप भी उनसे सीधा संवाद कायम रखने की कृपा करें वार्ड स्तर के स्वच्छता निगरानीकर्ताओं के नाम सूची  नीचे दी गयी है👇👇👇



Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन