Redusing process of MSW 【Bio-degradable waste】












आज के समय की सबसे भयानक समश्या कि म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट से कैसे निपटा जाए, कैसे इस वेस्ट को रिड्यूस किया जाए, कैसे इस वेस्ट का वैज्ञानिक पद्दति अनुरूप निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, इन सभी विषयों पर आजकल सरकार काफी गंभीर है व स्थानीय निकायों को इन विषयों पर गंभीरता से काम किये जाने के दिशानिर्देश भी प्राप्त हो रहे हैं।
सरकार दिशानिर्देश दे अथवा न दे, परंतु पर्यावरण की दृष्टि से जब जंगलों एवं समुद्र के जीव सामंजस्य बनाकर चलते है तो इंसान को न जाने क्या हो जाता है कि हर क्षेत्र में प्रदूषण किये बिना मानता ही नही है, चाहे जल का प्रदूषण हो, हवा का हो चाहे ध्वनि का हो, किसी भी क्षेत्र में कमी नही है।
इन विषयों को लेकर अब ये भी जरूरी हो गया है कि वैज्ञानिक निष्पादन यदि सॉलिड वेस्ट का किया जाना है तो प्रथम स्तर पर कुड़े का वर्गीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है, इस सीढ़ी पर चढ़े बिना सफलता की उमीन्द नही की जा सकती, क्योंकि जीवनाशित एवं ग़ैरजीवनाशित कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया अलग-2 है। इस लेख में हम चर्चा कर रहे हैं जीवनाशित कचरे के विज्ञानिक रूप से निष्पादित किये जाने की, ताकि इस वेस्ट का उचित निष्पादन भी हो एवं पर्यावरण पर इसका प्रतिकुल प्रभाव भी न पड़े, व इस प्रक्रिया से जो मेटेरियल बनकर हमारे सामने आए उसका जैविक खेती में भी उपयोग किया जा सके। इन्ही विषयों को लेकर हम आजकल एक प्रयोग अमल में ला रहे है। इस प्रयोग अनुरूप जो जीवनाशित कचरा है, उस वेस्ट को अलग कर उस पर Biowizard odor का स्प्रे किया जाना है। व इस वेस्ट को 10 दिन के लिए छोड़ देना है व बीच मे 1-2 बार इसे हिलाना है, इस वेस्ट के विघटन की प्रक्रिया स्वंम होनी आरम्भ हो जाएगी एवं जीवनाशित कचरे में क्रांतिकारी वजन में गिरावट होनी शुरू हो जाएगी, हमने जब शुरू में जीवनाशित वेस्ट का वजन लिया तो वेस्ट था, 106.600 किलो ग्राम एवं  वेस्ट के   10 दिनों के उपचार उपरांत जब  इस वेस्ट का वजन किया गया तो उसका वजन आया 75 किलोग्राम पाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

Vermicompost केंचुवा खाद

Treatment for legacy waste.

नगरीय ठोस कचरा प्रबंधन