IEC Activity Regd. Awareness, behavior changes, Implimentation of MSW Rules 2016 in MC-Mandi
वार्ड नं0 08 एवं 09 में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट प्रबन्धन नियम 2016 के सम्बंध में आमजन में जागरूकता, सोच में परिवर्तन एवं आमजन का स्वच्छता में जनसहयोग को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस गोष्ठी में लगभग 60-70 लोगों ने भाग लिया, स्वच्छता एवं सफाई जैसे गंभीर विषयों पर आमजन से सहयोग लेने एवं दोनो पक्षों 【गार्बेज जनरेटर एवं स्थानीय निकाय】 का समन्वय होना बहुत जरूरी है, ताकि दोनो पक्षों में एक विश्वास कायम हो व जो दूरी निकायों को लेकर आमजन में होती है, निरंन्तर होने वाली बैठकों से उसे दूर किया जा सके तो निसन्देह जो समस्याएं उपजेंगी भी, तो उसका निराकरण भी इन सभाओं के पास होगा।
आज की गोष्ठी में वरिष्ठ जनों से बेहतरीन सुझाव नगर परिषद को प्राप्त हुवे, वार्ड वासियों ने भी इस विषय पर अपनी रुचि दिखाई। इस बैठक में वार्ड न0 09 पार्षद, श्री मति माधुरी कपूर, वार्ड नं0 09 पार्षद श्री मति निर्मला शर्मा जी, मनोनीत पर्षद श्री मति हेमलता शर्मा जी, NULM श्री अरुण चौबे जी, कुलदीप ठाकुर जी, श्री ललित कटोच जे0ई0, प्रदीप दीक्षित सफाई निरीक्षक, नगर परिषद का स्टाफ एवं दोनो वार्ड से लगभग 60-70 लोगों ने भाग लिया।🙏🌹🙏



Comments
Post a Comment